12 फरवरी को मकर राशि में त्रिग्रही योग का निर्माण होने वाला है. इस दिन बुध, शुक्र और मंगल तीनों ग्रह मकर राशि में एकसाथ विराजमान होंगे.
1 फरवरी को बुध मकर राशि में जाएंगे. इसके बाद 5 फरवरी को मंगल और 12 फरवरी को शुक्र इस राशि में जाएंगे. मकर राशि में तीनों ग्रह करीब 50 साल बाद एकसाथ होंगे.
ज्योतिष गणना के अनुसार, मकर राशि में तीनों ग्रहों की युति तीन राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ मानी जा रही है.
मेष- नौकरी-कारोबार में अच्छी सफलता प्राप्त होगी. प्रमोशन-इन्क्रीमेंट हो सकता है. पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है. वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा.
इस अवधि में व्यापारी वर्ग के लोग कोई बड़ी डील भी साइन कर सकते हैं. निवेश के लिए समय अनुकूला नजर आ रहा है. रुका हुआ धन भी वापस आ सकता है.
धनु- आकस्मिक धन प्राप्त हो सकता है. किसी अच्छी नौकरी का ऑफर मिल सकता है. जो जातक बेरोजगार हैं, उन्हें नौकरी के शुभ अवसर प्राप्त हो सकत हैं.
मकर- आत्मविश्वास बढ़ने से करियर में लाभ होगा. सरकारी क्षेत्र से जुड़े काम पूरे होंगे. आर्थिक मोर्चे पर स्थिति पहले से बेहतर होती चली जाएगी.
वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा. जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. माता-पिता का स्वास्थ्य सुधरेगा.