मंगल ने मिथुन राशि में प्रवेश कर लिया है. ज्योतिषविद राखी मिश्रा के अनुसार, मिथुन राशि में मंगल का गोचर 8 राशियों को परेशान करेगा.
वृषभ- अचानक से उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है. मानसिक तनाव से बचें.
मिथुन- लड़ाई-झगड़ों से खुद को दूर रखें. बिजनेस में पार्टनरशिप से बचें. इस दौरान प्रॉपर्टी में निवेश करने की गलती न करें.
कर्क- मंगल की चाल कर्क राशि वालों के लिए शुभ नहीं है. आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. रुपयों का लेन-देन बिल्कुल न करें.
तुला- कार्य-व्यापार में रुकावटें बढ़ सकती हैं. अंजान लोगों पर आंख बंद करके भरोसा बिल्कुल न करें. नुकसान होगा.
वृश्चिक- आपको सेहत का ख्याल रखना होगा. लंबी यात्रा पर जाने से बचें. चोट-चपेट से सावधान रहें. ठगी होने की संभावना रहेगी.
धनु- धनु राशि वालों को दांपत्य जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अगले 45 दिन बहुत संभलकर रहें.
कुंभ- प्रेम संबंधी मामलों में परेशानियां बढ़ सकती हैं. रुपये-पैसे के मामले में भी आपको तंगी झेलनी पड़ सकती है.
मीन- पारिवारिक कलह की संभावना बन रही है. मानसिक तनाव हो सकता है. मन अशांत रहेगा. बुजुर्गों की सेहत का विशेष ख्याल रखें.