By: Aaj Tak

मंगल के गोचर से इन राशियों को अगले 02 महीने रहना होगा सावधान 


मंगल का गोचर कर्क राशि में 10 मई को होने जा रहा है. अगले 2 महीने इसी राशि में रहेंगे और उथल पुथल मचाएंगे. 

Photo: Getty Images


इसी के साथ मंगल और शनि की युति से षडाष्टक योग का निर्माण भी होने जा रहा है. जो बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. 


मंगल का यह राशि परिवर्तन दोपहर 01 बजकर 44 मिनट पर होगा. इसके बाद मंगल 01 जुलाई को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. 


आइए जानते हैं कि मंगल का ये राशि परिवर्तन किन राशियों के लिए अशुभ साबित होने वाला है. 


वृषभ- भाई बहनों के साथ सेहत की समस्या हो सकती है. कार्यक्षेत्र में बेवजह विवाद में पड़ने से बचना होगा. लालच से सावधान रहें वरना नुकसान हो सकता है. 


मिथुन- आपकी वाणी से काम बिगड़ सकते हैं. रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है. कार्यक्षेत्र में भी इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है. खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. 


कर्क- स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. स्वभाव में क्रोध की वृद्धि हो सकती है. जल्दबाजी में आकर कोई महत्वपूर्ण फैसला न लें. वाद विवाद से रिश्ते बिगड़ सकते हैं. 


वृश्चिक- यात्राएं आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है. दोस्तों से लड़ाई हो सकती है. नौकरी में स्थानांतरण हो सकता है. सेहत में लापरवाही न दिखाएं. 


धनु- ससुराल पक्ष के लोगों से कहासुनी या तनाव बढ़ सकता है. स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक रूप से कुछ चुनौतियां सामने आएंगी.