ज्योतिष शास्त्र में मंगल का गोचर बेहद खास माना जाता है. मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है.
मंगल को बड़ा ही उग्र ग्रह माना जाता है. आमतौर पर मंगल एक राशि में 45 दिनों तक भ्रमण करते हैं.
दरअसल, मंगल का 27 दिसंबर को धनु राशि में गोचर होने जा रहा है. ये गोचर रात 11 बजकर 40 मिनट पर होगा.
सेनापति मंगल को ऊर्जा और साहस का ग्रह माना जाता है. साथ ही इन्हें भूमि पुत्र भी कहा जाता है.
तो आइए जानते हैं कि मंगल के राशि परिवर्तन से 45 दिनों तक किन राशियों को लाभ होगा.
मेष वालों के लिए मंगल का गोचर बेहद खास माना जा रहा है. दांपत्य जीवन सुखमय रहने वाला है. जीवन की सभी परेशानियां समाप्त होंगी. करियर कारोबार में तरक्की प्राप्त होगी.
तुला वाले परेशानियों का डटकर सामना करेंगे. लक्ष्यों पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा. तुला वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. आर्थिक समृद्धि प्राप्त हो सकती है.
धनु वालों की आमदनी में जबरदस्त लाभ होगा. आर्थिक तौर पर मजबूत रहेंगे. लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे कर पाएंगे. किसी समस्या में नहीं फसेंगे.