मंगल कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. मंगल 10 मई दिन बुधवार को दोपहर करीब सवा दो बजे कर्क राशि में गोचर करेंगे.
ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा गया है. इसलिए इसके राशि परिवर्तन को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.
ज्योतिषविदों के मुताबिक, 10 मई को मंगल के कर्क राशि में गोचर से 5 राशियों को लाभ मिलेगा. आइए उन लकी राशियों के बारे में जानते हैं.
मिथुन- मंगल का कर्क राशि में प्रवेश मिथुन राशि वालों को लाभान्वित करेगा. अपार धन लाभ के योग बनेंगे. कारोबार में तरक्की होगी.
कर्क- आर्थिक दृष्टिकोण से यह गोचर अनुकूल सिद्ध होगा. धन की वृद्धि होगी. नौकरी में स्थिति प्रबल रहेगी. विद्यार्थियों की एकाग्रता बढ़ेगी.
तुला- मंगल आपको कार्यक्षेत्र में मजबूत बनाएंगे. विपक्षियों की रणनीतियों को बेअसर करेंगे. प्रमोशन-इन्क्रीमेंट के प्रबल योग हैं.
मकर- व्यापार में उन्नति होने के योग बनेंगे. नौकरी में भी स्थिति आपके पक्ष में रहेगी. धन लाभ के योग बनते नजर आ रहे हैं.
मीन- मंगल गोचर आर्थिक रूप से लाभदायक सिद्ध होगा. आपकी आमदनी में बढ़ोतरी के योग बनेंगे. मनचाहा ट्रांसफर मिल सकता है.