मंगल का गोचर 1 जुलाई यानी कल रात 1 बजकर 52 मिनट पर सिंह राशि में होने जा रहा है.
ज्योतिष शास्त्र में मंगल को उग्र ग्रह माना जाता है. लेकिन, मंगल सभी नवग्रहों के सेनानायक कहलाते हैं.
ऐसा माना जाता है कि मंगल अगर अपनी मूलत्रिकोण राशि मेष में विराजमान है तो जातक को शुभ परिणामों की प्राप्ति होती है.
वैदिक ज्योतिष में मंगल का गोचर बेहद महत्वपूर्ण कहलाता है. इस गोचर से कुछ जातकों को फायदा होगा और कुछ लोगों के जीवन में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा.
आइए जानते हैं कि मंगल के गोचर से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.
इस गोचर से मिथुन राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में प्रगति मिलेगी. नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. जातक प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देंगे.
पारिवारिक व्यापार में तरक्की प्राप्त होगी. विदेश से कोई अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है. सहकर्मियों और वरिष्ठों के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने में सक्षम होंगे. उत्साह और ऊर्जा से भरे रहेंगे.
करियर के लिए ये गोचर अच्छा रहेगा. बिजनेस में ज्यादा मुनाफा प्राप्त होगा. नौकरीपेशा जातक कार्यक्षेत्र पर कामयाबी हासिल करेंगे. सेहत में अच्छी रहेगी.
सुख सुविधाओं में वृद्धि प्राप्त होगी. पेशेवर जीवन सर्वश्रेष्ठ साबित होगा. आर्थिक जीवन के क्षेत्र में खूब प्रगति होगी. रुका हुआ पैसा प्राप्त होगा. व्यवसाय के क्षेत्र में प्रगति होगी.
प्रमोशन मिल सकता है. भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है. मान-सम्मान में बढ़ोतरी हो सकती है. दांपत्य जीवन अच्छा बीतेगा. हर कार्य में सफलता की प्राप्त हो सकती है.