मंगल का आज मेष राशि में गोचर होने जा रहा है. मंगल का गोचर आज दोपहर 3 बजकर 27 मिनट पर हो चुका है.
मंगल मेष राशि में 12 जुलाई तक विराजमान रहेंगे. गोचर करने के दौरान मंगल पंच महापुरुष और रुचक योग का निर्माण करेंगे.
ज्योतिष में मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. साथ ही मंगल के गोचर से कुछ राशियों पर नकारात्मक और कुछ राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
तो आइए जानते हैं कि आज होने जा रहे मंगल के गोचर से किन राशियों को अगले 42 दिनों तक लाभ होगा.
मंगल का गोचर मेष वालों के प्रथम भाव में होगा. इस दौरान करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. कार्यक्षेत्र में अच्छी प्रगति प्राप्त होगी. मुनाफा ज्यादा कमाएंगे. धन की प्राप्ति होगी.
मंगल का गोचर कर्क वालों के दशम भाव में होने जा रहा है. उच्च प्रगति हासिल करेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. लक्ष्यों की प्राप्ति में सफल रहेंगे. नौकरी में पदोन्नति प्राप्त होगी.
मंगल का गोचर सिंह वालों के नवम भाव में होगा. भाग्य का साथ मिलेगा. जीवन में धन और खुशियां प्राप्त करेंगे. अच्छी नौकरी प्राप्त होगी. नए व्यावसायिक अवसर प्राप्त होंगे.
मंगल का गोचर वृश्चिक वालों के छठे भाव में होगा. वृश्चिक वालों को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. व्यापारी इस दौरान खूब धन कमाएंगे. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
मंगल का गोचर धनु वालों के पांचवें भाव में होगा. बेरोजगारों को अच्छी नौकरी मिल सकती है. आय के स्रोत बढ़ेंगे. खर्चों पर नियंत्रण रहेगा जिससे लाभ होगा. परिवार का साथ प्राप्त होगा.
मंगल का गोचर मीन वालों के दूसरे भाव में होने जा रहा है. व्यापारियों को नए बिजनेस में लाभ होगा. जीवन में खुशियां आएंगी. दांपत्य जीवन के साथ रिश्ता अच्छा रहेगा. सेहत भी अच्छी रहेगी.