5 फरवरी को मंगल का मकर में गोचर होने जा रहा है. मंगल का यह गोचर रात 9 बजकर 7 मिनट पर होने जा रहा है.
ज्योतिष शास्त्र में मंगल को साहस और पराक्रम का कारग्रह माना जाता है. साथ ही मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है.
ज्योतिषियों की मानें तो, मंगल का यह गोचर कुछ राशियों को लाभ देने वाला है और कुछ राशियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
आइए जानते हैं कि मंगल के गोचर से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.
मंगल के गोचर से मेष वाले विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की पाएंगे. इस अवधि में लाभ होने की संभावना भी है. आय में बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं.
मेष वाले पेशेवर जीवन में सफलता पाएंगे. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
मंगल का गोचर वृषभ वालों को धन और मान सम्मान दिलाएगा. तरक्की के लिए कई सुनहरे अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं. सेहत बहुत अच्छी रहेगी. यह गोचर वृषभ वालों के लिए सकारात्मक रहेगा.
मंगल का गोचर तुला वालों की सभी परेशानियां दूर कर देगा. परिवार के आपसी तालमेल में सुधार होगा. मेहनत के दम पर उन्नति हासिल करेंगे. व्यापार में धन लाभ होगा.
मंगल का यह गोचर मकर राशि में ही होने जा रहा है. मंगल गोचर मकर वालों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. जीवन में खुशियां प्राप्त होंगी.
कार्यक्षेत्र में सहकर्मी आपकी सराहना करेंगे. स्वास्थ्य में सुधार होगा. आपको लाभ प्राप्त होने के योग बन रहे हैं.