10 Jan 2023 By: Sumit Kumar

13 जनवरी से इन 4 राशियों को दिक्कत देगा मंगल

13 जनवरी को ग्रहों के सेनापति मंगल वृषभ राशि में मार्गी होने वाले हैं. इसके बाद मंगल 30 अक्टूबर तक मार्गी ही रहेंगे.

किसी ग्रह के मार्गी होने का मतलब उसकी सीधी चाल से है. मंगल के मार्गी होने के बाद कुछ राशियों को संभलकर रहने की सलाह दी गई है.

वृषभ- मंगल के मार्गी होने के बाद आपका बीमारियों पर खर्चा बढ़ेगा. आपको माता की बीमारी पर रुपया-पैसा खर्च करना पड़ सकता है.

मिथुन- आपके दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. लाइफ पार्टनर के साथ अनबन भी बढ़ सकती है.

तुला- आकस्मिक घटनाओं से सतर्क रहें. लंबी दूरी की यात्रा करने से बचें. दूसरों से वाहन मांगकर बिल्कुल न चलाएं.

वृश्चिक- मार्गी मंगल आपके स्वभाव में थोड़ी-बहुत आक्रामकता लाएगा. नतीजन प्रियजनों के साथ आपके संबंधों पर बुरा असर पड़ सकता है.

मंगल की चाल सीधी होने के बाद अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें. बेवजह के विवाद में पड़ने से बड़ा नुकसान हो सकता है.

यदि मार्गी मंगल के चलते आपकी समस्याएं बढ़ने लगें तो हनुमान और काल भैरव की पूजा और मंत्रों से इसे नियंत्रित किया जा सकता है.

ये उपाय करेंगे बचाव