45 दिनों तक इन 5 राशियों को परेशान करेंगे मंगल-राहु

28 June, 2022

ग्रहों के सेनापति मंगल 27 जून को स्वराशि मेष में आ गए हैं. मंगल अब पूरे 45 दिनों तक इसी राशि में रहने वाले हैं. 

मेष राशि में पाप ग्रह राहु पहले से बैठा हुआ है, इसलिए मंगल के आने से अंगकारक योग का निर्माण हो गया है. 

अंगकारक योग से पांच राशि के जातकों की मुश्किलें बढ़ाने वाली हैं. 10 अगस्त तक इन राशियों को सावधान रहना होगा.

शत्रुओं से सावधान रहना होगा. आपके दैनिक कामकाजों में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं. 

वृषभ

वृषभ राशि के जातकों का मानसिक तनाव बढ़ेगा. नौकरी-व्यापार पर भी असर होगा.

दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है. सेहत से जुड़ी परेशानियां खड़ी हो सकती हैं. कर्जों का भार बढ़ेगा. 

कन्या

कन्या राशि वालों की योजनाएं अधूरी रह सकती हैं. लंबी यात्राओं के योग बनेंगे. घर-परिवार से दूर हो सकते हैं.

खर्चों में बढ़त से तनाव होगा. मेहनत का फल कम मिलेगा. लंबे समय से हो रही सेविंग खर्च हो सकती है. क्रोध से आपकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

मकर 

आपके सीक्रेट दूसरों को पता चल सकते हैं. किस्मत का साथ भी नहीं मिल पाएगा. 

कुंभ 

कुंभ राशि के विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल नहीं है. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों का मन विचलित रहेगा.

खर्चों की अधिकता मीन राशि वालों को बेचैन करेगी. कर्ज या लोन का भार भी बढ़ सकता है. 10 अगस्त तक बजट बनाकर चलें.

मीन 
धर्म की खबरें पढ़ें

यहां...