By: Aaj Tak

मंगल गोचर से बना नीचभंग राजयोग, 3 राशियों पर छप्पर फाड़ के बरसेगा पैसा


मंगल ग्रह कर्क राशि में प्रवेश कर चुका है. मंगल  ने 10 मई दिन बुधवार को दोपहर करीब सवा दो बजे कर्क राशि में गोचर किया.


ज्योतिषविदों का कहना है कि कर्क राशि में मंगल के प्रवेश से नीचभंग राजयोग बन गया है. इस शुभ राजयोग से धन लाभ के प्रबल योग बनते हैं.


आइए जानते हैं कि मंगल के कर्क राशि में गोचर से बन रहा ये नीचभंग राजयोग किन तीन राशियों को लाभान्वित करने वाला है.


मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए भी नीच भंग राजयोग शुभ साबित होगा. अपार धन लाभ के योग बनेंगे. कारोबार में तरक्की होगी.


कर्क- आपकी राशि में धन लाभ के प्रबल योग बनेंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. वैवाहिक संबंध अच्छे होंगे. जीवनसाथी का साथ मिलेगा.


कार्य क्षेत्र में पदोन्नति हो सकती है. लंबे समय से चली आ रही आर्थिक समस्याएं दूर होंगी. सेहत को लेकर सावधान रहने की जरूरत है.


तुला- कारोबार में तरक्की होगी. पदोन्नति और वेतन में वृद्धि हो सकती है. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. घर परिवार में शांति बनी रहेगी.


मंगल के कर्क राशि में आने के बाद 2 राशि वालों को सावधान रहना होगा. इस गोचर के बाद वृषभ और धनु राशि के जातक परेशान हो सकते हैं.

ये 2 राशियां रहें सावधान