नए साल 2025 में मंगल दे रहे अमंगल के संकेत, इन 5 राशियों को रहना होगा सावधान

19 Dec 2024

aajtak.in

साल 2025 शुरू होने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, साल 2025 मंगल का साल माना जा रहा है. इस नए साल में मंगल 7 बार अपनी राशि बदलेंगे.

मंगल 21 जनवरी को मिथुन में, 3 अप्रैल कर्क में, 7 जून सिंह में, 28 जुलाई कन्या में, 13 सितंबर तुला में, 27 अक्टूबर वृश्चिक में, 7 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करेंगे.

ज्योतिषियों का कहना है कि नए साल में मंगल के गोचर से कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है.

साल 2025 में मंगल के गोचर से वृषभ राशि वालों को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं. पैतृक संपत्ति से नुकसान हो सकता है. तनाव का सामना करना पड़ सकता है. निवेश से सावधान रहें.

वृषभ

साल 2025 में मंगल के गोचर से कन्या वालों को अनुकूल परिणाम नहीं मिलेंगे. दोस्तों से धोखा मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में विवाद हो सकता है. इसलिए, कन्या वाले शांत रहें.

कन्या

तुला वालों को कोई भी कार्य करते वक्त सावधान रहना होगा. बिजनेस में भी निवेश करने से सावधान रहना होगा. तुला वाले साल 2025 में नौकरी बदलने से बचें.

तुला

वृश्चिक वालों को साल 2025 में सोच समझकर कदम रखना होगा. प्रयासों में आपको निराशा हाथ लग सकती है. इस दौरान आर्थिक और मानसिक कष्ट भी हो सकते हैं. व्यापार में भी दिक्कत हो सकती है. सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखें.

वृश्चिक

साल 2025 में मकर वालों को खर्चें सोच समझकर करने होंगे. सभी फैसले सोच समझकर करें. दांपत्य जीवन में थोड़ी कड़वाहट आ सकती है.

मकर