6 dec 2024
aajtak.in
ज्योतिष में मंगल ग्रह को ऊर्जा, भाई, भूमि, शक्ति, साहस, पराक्रम, रक्त शौर्य का कारक माना गया है.
मंगल के वक्री होने का या गोचर करने का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. मंगल कल वक्री यानी टेढ़ी चाल चलने वाले हैं और 24 फरवरी तक इसी स्थिति में रहेंगे.
तो आइए जानते हैं कि नए साल से पहले मंगल के वक्री होने से किन राशियों की चांदी ही चांदी होगी.
मंगल कर्क वालों के लग्न भाव में वक्री होने जा रहे हैं. कार्यों में जागरुकता बढ़ेगी. तरक्की के योग बन रहे हैं. नौकरी में बदलाव कर सकते हैं जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी होगा जाएगी.
कर्क वाले धन की बचत कर पाएंगे. रिश्तों में सुधार होगा. सेहत भी अच्छी रहेगी.
मंगल कन्या वालों के ग्यारहवें भाव में वक्री होने जा रहे हैं. सभी इच्छाएं पूरी होंगी. नए लोगों से मुलाकात होगी. करियर में सफलता प्राप्त करेंगे. व्यापार में लाभ के योग बन रहे हैं.
मंगल तुला वालों के दसवें भाव में वक्री होने जा रहे हैं. काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. पैसों की बचत कर पाएंगे. निवेश से बहुत सारा पैसा कमाएंगे. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
मंगल वृश्चिक वालों के नौवें भाव में वक्र होने जा रहा है. कार्यों में नए प्रयास रंग लाएंगे. भाग्य का साथ प्राप्त होगा. बिजनेस में तरक्की के योग बन रहे हैं. पैसा कमाने के लिए भी ये समय अच्छा माना जा रहा है.
मंगल कुंभ वालों के छठे भाव में वक्री होने जा रहे हैं. कड़ी मेहनत करें सफलता की प्राप्ति होगी. नौकरी में बदलाव कर पाएंगे. आर्थिक लाभ से संतुष्टि प्राप्त करेंगे.