ज्योतिष शास्त्र में जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका प्रभाव सभी जातकों के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक रूप से पड़ता है.
मार्च माह के कई सारे ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं और साथ ही कई ग्रहों की युति होने जा रही है.
दरअसल, ग्रहों के राजकुमार बुध 7 मार्च को मीन में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से ही राहु विराजमान हैं. इसके अलावा कुंभ में शुक्र प्रवेश करेंगे, जहां शनि विराजमान हैं.
वहीं, 14 मार्च को सूर्य मीन में प्रवेश करेंगे जिससे मीन राशि में बुधादित्य योग का निर्माण होगा और सूर्य राहु की युति से ग्रहण योग भी बनेगा. 15 मार्च को बुध मीन में उदित होंगे और 18 मार्च को शनि कुंभ में उदित होंगे. आखिरी में 31 मार्च को शुक्र मीन में प्रवेश करेंगे.
तो आइए जानते हैं कि मार्च में होने जा रहे सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन से किन जातकों को लाभ होगा.
मार्च में होने जा रहे राशि परिवर्तन से वृषभ वालों के जीवन में खुशियों का संचार होगा. सभी कार्यों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा. लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे. आय के नए स्रोत प्राप्त होगा.
मार्च में होने जा रहे सभी ग्रहों के गोचर से कन्या वालों को मेहनत का अच्छा परिणाम प्राप्त होगा. धन का अच्छा लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारी प्रसन्न होंगे. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
कुंभ वालों के लिए मार्च के मास के होने जा रहे ग्रह गोचर शुभ माने जा रहे हैं. शुक्र की कृपा से कुंभ वालों को धन दौलत की प्राप्ति होगी. दांपत्य जीवन भी अच्छा रहेगा. बस अपनी वाणी पर संयम रखना होगा. लंबे समय से चले आ रहे विवाद समाप्त हो जाएंगे.