अगहन महीने में जरूर करें ये काम, मिलेगा पुण्य

By: Sachin Dhar Dubey  20 November 2021


हिन्दू कैलेंडर का नौवां माह मार्गशीर्ष है. इसे अगहन भी कहा जाता है. 

यह भगवान श्रीकृष्ण का माह होता है क्योंकि उन्होंने स्वयं मार्गशीर्ष माह को अपना स्वरूप है. 

यहां हम आपको उन कामों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें इस महीने में करना बेहद शुभ माना जाता है.



मार्गशीर्ष माह में पवित्र तालाब या नदी में स्नान करना उत्तम माना जाता है. इससे पुण्य की प्राप्ति होती है. 

यदि आपके कार्यों में कोई बाधा आ रही है तो आपको ओम दामोदराय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए और अपने गुरु को प्रणाम करना चाहिए.

इस माह में आपको शंख की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से घर से कलह दूर होता है और शांति आती है.


अपने मनोकामनाओं की पूर्ति के इस माह में प्रत्येक दिन विष्णु सहस्रनाम, भगवत गीता और गजेन्द्रमोक्ष का पाठ करें. सभी पाप भी मिट जाएंगे.

मार्गशीर्ष माह में भगवान विष्णु को तुलसी का पत्र चढ़ाएं. फिर उसे प्रसाद स्वरूप ग्रहण करें.

इस माह में भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए और ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करना चाहिए.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...