2024 की आखिरी पूर्णिमा आज, रात में ये एक काम करने से होगी धनलक्ष्मी की कृपा

15 Dec 2024

AajTak.In

मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा 15 दिसंबर यानी आज है. यह साल 2024 की आखिरी पूर्णिमा है. पूर्णिमा की रात को बहुत ही दिव्य और मंगलकारी माना गया है.

ज्योतिषविदों का कहना है कि पूर्णिमा की रात कुछ विशेष उपाय करने से धनधान्य की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-संपन्नता बनी रहती है.

पूर्णिमा तिथि के दिन पीपल के पेड़ में सारे देवी-देवताओं अपना स्थान छोड़ देते हैं और केलव मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए

Getty Images

1. पूर्णिमा पर संध्याकाल में पीपल के पेड़ की पूजा करने व दूध मिश्रित जल चढ़ाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और धन संबंधित कार्य पूरे होते हैं.

Getty Images

2. अगर घर में आर्थिक तंगी रहती है या पैसे-दहले से जुड़ी परेशानी है तो पूर्णिमा की शाम घर की पूर्व दिशा में एक तुलसी का पौधा रखें और नियमित पूजा करें.

3. मार्गशीर्ष पूर्णिमा की रात चंद्रमा को दूध, अक्षत मिश्रित जल चढ़ाएं. अर्घ्य देते समय इसका जल किसी पात्र में गिराएं और फिर उसे बरगद की जड़ में डाल दें.

Getty Images

4. पूर्णिमा की शाम घर के मुख्य द्वार पर हल्दी का स्वास्तिक बनाएं और दहलीज के बीच में लाल चंदन का टीका करें. सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.

Getty Images

5. मार्गशीर्ष पूर्णिमा के रात लाल कपड़े में हल्दी की गांठ और सुपारी रखकर उसे मंदिर में रख दें. दांपत्य जीवन में मिठास आएगी.

Getty Images