2 दिन बाद मार्गशीर्ष का पहला शुक्रवार, ये एक काम करने वालों पर धन लुटाएंगी मां लक्ष्मी

29 NOV 2023

मार्गशीर्ष का महीना शुरू हो चुका है. मार्गशीर्ष मास को अगहन मास भी कहते हैं. ये महीना भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है.

लेकिन इस महीने मां लक्ष्मी की पूजा भी बहुत फलदायी मानी जाती है. मार्गशीर्ष के हर शुक्रवार को लक्ष्मी पूजन से घर में धन का अंबार लग सकता है.

इस बार मार्गशीर्ष का प्रथम शुक्रवार 1 दिसंबर को है. मार्गशीर्ष के शुक्रवार को सुबह स्नानादि के बाद व्रत का संकल्प लें. फिर मां लक्ष्मी का आसन सजाएं.

मार्गशीर्ष में कैसे करें लक्ष्मी पूजा?

इसके लिए आम का पत्ता, आंवले का पत्ता और धान की बालियों का इस्तेमाल करें. इसके बाद कलश स्थापित करें और उसके मुख पर अशोक के पत्ते बांधें.

अब मां लक्ष्मी और गणेश की संयुक्त पूजा करें. मां लक्ष्मी को विशेष प्रकार के पकवानों का भोग लगाएं. देवी को खीर, पूरी और सिंघाड़ा प्रिय है.

कहते हैं कि मार्गशीर्ष माह के हर शुक्रवार को देवी की विधिवत पूजा से कर्ज से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति मिलती है और घर में कभी धन की कमी नहीं रहती है.

मार्गशीर्ष शुक्रवार की रात 5 सुपारी, 5 हल्दी की गांठ, 5 पीली कौड़ी और 5 गोमती चक्र एक लाल कपड़े में बांधकर मुख्य द्वार की चौखट पर बांधने से आर्थिक संकट दूर होगा.

ये उपाय भी कर लें