13 dec 2024
aajtak.in
हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मार्गशीर्ष पूर्णिमा का व्रत रखा जाता है.
इस बार मार्गशीर्ष पूर्णिमा 15 दिसंबर को मनाई जाएगी. मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की उपासना की जाती है.
मार्गशीर्ष पूर्णिमा को बत्तीसी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. मार्गशीर्ष पूर्णिमा इस बार बहुत ही खास मानी जा रही है.
मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर धनदायक योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का संयोग बनने जा रहा है.
ज्योतिषियों की मानें तो, इन संयोगों में कुछ खास उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखी घी का दीपक प्रज्ज्वलित करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि पीपल के पेड़ में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का वास होता है.
इस उपाय को करने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा से धन की प्राप्ति होगी.
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन गौ माता की सेवा जरूर करनी चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि गौ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है.
सेहत को ठीक रखने के लिए पूर्णिमा पर भगवान विष्णु का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें और उन्हें पीली मिठाई का भोग भी लगाएं.
साथ ही भगवान विष्णु की कृपा के लिए इस दिन श्रीहरि और माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप अवश्य करें.