लाखों में से बस कुछ लोगों के शरीर पर ही होते हैं ये निशान

20 अगस्त,2022

शरीर पर कुछ निशानों का होना काफी शुभ माना जाता है.

इस तरह के निशान शरीर पर हों तो यकीनन वो इंसान सबसे खुशहाल,समृद्ध व्यक्ति होता है.

जिन लोगों के शरीर पर ये अर्ध चंद्र होता है, वो करियर के मामले में ऊंचाइयों को छूते हैं.

अर्ध चंद्र

शंख

शरीर पर शंख जैसा निशान जीवन में सफलता और सुख-शांति का प्रतीक समझा जाता है.

ऐसा कहते हैं कि शरीर पर ये निशान प्रतिष्ठा का प्रतीक होता है.

मछली जैसा निशान

शरीर पर त्रिभुज के इस निशान का मतलब है कि आगे चलकर वो इंसान बहुत अमीर होने वाला है.

त्रिभुज

ये निशान अगर शरीर के निचले हिस्से में हो तो ऐसे लोग बड़ी उपलब्धियां हासिल करते हैं.

तीर-कमान

अगर किसी इंसान के हाथ पर तिल हो तो इन्हें साधारण समझने की भूल ना करें. इनका दांपत्य जीवन बहुत खुशहाल होता है.

हाथ पर तिल

ये लोग जीवन में बड़ी कामयाबी हासिल करते हैं. दाहिने हाथ के बगल में तिल या मस्से का मलतब है आपको संभलकर रहने की जरूरत है.

बगल में तिल

 जिन लोगों के कान पर तिल होता है उन्हें जीवन में बिना किसी संघर्ष के ही सबकुछ हासिल हो जाता है.

कान पर तिल
धर्म की खबरें पढ़ें

यहां...