30 July 2024
AajTak.In
अगस्त का महीना शुरू होने वाला है. ज्योतिष गणना के अनुसार, इस महीने ग्रह-नक्षत्रों की चाल चार राशियों को शुभ परिणाम दे सकती हैं.
Getty Images
ज्योतिषविदों का कहना है कि अगस्त के महीने में चार राशियों को धन, करियर, कारोबार और स्वास्थ्य के मोर्चे पर खूब लाभ होगा.
मेष- इस महीने आपको उपहार, सम्मान का लाभ मिलेगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. परिवारिक समस्याएं हल होंगी.
कन्या- करियर की स्थिति उत्तम रहेगी. संपत्ति की समस्या हल होगी. पारिवारिक स्थिति में सुधार होगा. संतान की उन्नति होगी. रोग-बीमारियों से बचेंगे.
Getty Images
वृश्चिक- करियर-कारोबार की बाधाएं दूर होंगी. संपत्ति का लाभ होगा. मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी. घर में खुशहाली और सकारात्मकता बनी रहेगी.
कुंभ- करोबार में मुनाफा बढ़ेगा. नौकरीपेशा जातकों को तरक्की के नए और अच्छे अवसर मिल सकते हैं. कार्यस्थल पर मान-सम्मान बढ़ेगा. दांपत्य जीवन में मिठास आएगी.
Getty Images
अगस्त में 2 राशियों को सावधान रहना होगा. इस महीने वृषभ, कर्क और धनु राशि के जातकों को आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य के मोर्चे पर नुकसान हो सकता है.
अगस्त में 19 तारीख तक श्रावण मास रहेगा. भगवान शिव के इस पवित्र महीने में शिवलिंग का जलाभिषेक करें और सामर्थ्य के अनुसार गरीबों को दान करें.