साल के आखिरी महीने में गुरु-शुक्र की होगी कृपा, इन 4 राशि वालों को होगा धन लाभ

26 Nov 2024

AajTak.In

साल 2024 का अंतिम महीना दिसंबर शुरू होने वाला है. इस महीने ग्रहों, नक्षत्रों की चाल चार राशि का जातकों के लिए बहुत शुभ रहने वाली है.

Getty Images

ज्योतिषविदों की मानें तो इन राशियों पर गुरु-शुक्र की विशेष कृपा रहेगी. और आने वाले समय में इसके जातक आर्थिक मोर्चे पर खूब लाभ कमाएंगे.

कर्क- दिसंबर के महीने में आप अच्छा कमाएंगे. सरलता से धन संचित करने में भी कामयाब होंगे. निवेश करने वालों के लिए समय उत्तम है.

कहीं से रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. संतान पक्ष के सहयोग से आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो सकता है. सोच-समझकर निर्णय लेंगे.

Getty Images

कन्या- कमाई में बढ़ोतरी के साथ आप इस महीने बचत करने में कामयाब होंगे. कुल मिलाकर आर्थिक पक्ष के लिहाज से यह महीना मजबूत रहेगा.

वृश्चिक- आपके जीवन में धन का प्रवाह सुचारू रूप से बना रहेगा. आपके धन लाभ में वृद्धि होगी. धन की बचत में भी कामयाब होगे.

आपको पैतृक संपत्ति से भी लाभ मिल सकता है. जमीन-जायदाद के मामले अनुकूल रहेंगे. आर्थिक मोर्चे पर कोई बड़ी चिंता दूर होगी.

Getty Images

मकर- मकर राशि वालों का बैंक-बैंलस बढ़त पर रहेगा. आपको किसी पुराने निवेश से लाभ मिल सकता है. खर्चों में भी कमी आएगी.