फरवरी में इन 6 राशि वालों को बढ़ेगा बैंक-बैलेंस, कुंभ सहित इन्हें होगा धन लाभ

साल 2024 का दूसरा महीना फरवरी शुरू होने जा रहा है. षटतिला एकादशी से लेकर बसंत पंचमी तक कई प्रमुख त्योहार इस महीने आएंगे.

ज्योतिषविदों का कहना है कि फरवरी का महीना 6 राशियों को आर्थिक मोर्चे पर लाभ देगा. इस महीने 6 राशियों का बैंक बैलेंस बढ़त पर रहेगा.

मेष- फरवरी में आपके आर्थिक मोर्चे पर मजबूती आएगी. संतान की उन्नति होगी. वाहन का लाभ हो सकता है. धन का दान करें. आपका शुभ रंग पीला और भाग्य प्रतिशत 75 है.

मिथुन- मिथुन राशि में धन लाभ के योग बनते दिख रहे हैं. कोई शुभ सूचना मिल सकती है. रिश्ते मधुर होंगे. खाने की वास्तु का दान करें. आपका शुभ रंग हरा और भाग्य प्रतिशत 70 है.

कर्क- इस महीने आपके करियर में उन्नति के योग हैं. धन की प्राप्ति होगी. मान-सम्मान बढ़ेगा. शिवजी को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग पीला और भाग्य प्रतिशत 80 है.

सिंह- सिंह राशि के जातकों को इस महीने रुका हुआ धन प्राप्त होगा. संतान पक्ष से लाभ होगा. संपत्ति लाभ के योग हैं. गर्म कपड़ों का दान करें. आपका शुभ रंग लाल और भाग्य प्रतिशत 90 है.

वृश्चिक- आपके करियर की समस्याएं हल होंगी. रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. धन लाभ के योग हैं. शिवजी को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग लाल और भाग्य प्रतिशत 80 है.

कुंभ- कुंभ राशि में आय के स्रोत बढ़ेंगे. बैंक-बैलेंस संवार पर रहेगा. पारिवारिक समस्या हल होंगी. धन का दान करें. आपका शुभ रंग सफेद और भाग्य प्रतिशत 70 है.