साल 2024 का सातवां महीना जुलाई शुरू होने वाला है. जुलाई के महीने में ग्रह-नक्षत्रों की चाल पांच राशि के जातकों के लिए शुभ दिखाई दे रही है.
ज्योतिषविदों की मानें तो इस महीने पांच राशियों को धन लाभ होने वाला है. जबकि दो राशियां ऐसी भी हैं, जिन्हें बड़ी सावधानी के साथ चलना होगा.
वृषभ- इस माह आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आप आमदनी बढ़ाने में कोई कमी बाकी नहीं रखेंगे. व्यापारी वर्ग के लोगों को धन की प्राप्ति होगी.
कन्या- इस महीने आपको गुप्त धन और अप्रत्याशित धन की प्राप्ति होगी. खर्चों पर नियंत्रण बढ़ेगा. आय के स्रोत एक से अधिक भी हो सकते हैं.
वृश्चिक- आपके लिए आर्थिक उन्नति के योग बनेंगे. व्यापार और नौकरी दोनों ही क्षेत्रों में धन लाभ होने के योग हैं. निवेश करने वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा.
मकर- धन-संपत्ति में वृद्धि के योग हैं. आप कोई नई संपत्ति भी खरीद सकते हैं. धन संचय सरलता से होगा. कहीं से रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है.
मीन- इस महीने आपका बैंक-बैलेंस बढ़त पर रहेगा. किसी पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. धन के साथ-साथ उपहार और सम्मान में भी वृद्धि के योग हैं.
जुलाई के महीने में मेष और कुंभ राशि के जातकों को संभलकर रहना होगा. इन दोनों ही राशियों में धन हानि के योग बनते दिख रहे हैं.