हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. कहते हैं कि जिस घर में लक्ष्मी जी का वास होता है, वहां लोग हमेशा धनवान रहते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जाने-अनजाने में हुई कुछ गलतियों के कारण मां लक्ष्मी नाराज होकर घर से निकल जाती हैं.
देवी लक्ष्मी के घर से नाराज होकर जाने का मतलब इंसान की बर्बादी है. ऐसे लोगों के पास कभी पैसा नहीं टिकता. वे हमेशा कंगाल रहते हैं.
1. झाड़ू में माता लक्ष्मी का वास होता है. कहते हैं कि सूर्यास्त के समय झाड़ू लगाने से माता नाराज हो जाती हैं और घर छोड़कर चली जाती हैं.
2. एक हाथ से चंदन कभी नहीं घिसना चाहिए. ऐसा करना नारायण को भी दरिद्र बना देता है. इससे मां लक्ष्मी रुष्ट होकर घर से निकल जाती हैं
3. उत्तर दिशा के मालिक भगवान कुबेर और देवी लक्ष्मी हैं. इसलिए इस स्थान पर कूड़ा या बेकार सामान रखने से लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं.
4. अक्सर लोग रात के समय जूठे बरतनों को रख देते हैं और उन्हें सुबह धोते हैं. ऐसा करने से देवी लक्ष्मी रुष्ठ हो जाती हैं और घर से चली जाती हैं.
5. माता लक्ष्मी की पूजा हमेशा भगवान विष्णु के साथ करें. अन्यथा मां लक्ष्मी नाराज होकर घर से निकल जाएंगी और धन का नुकसान कराएंगी.
6. कुछ लोग आलस्य के कारण सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सोते रहते हैं, जो कि अनुचित है. ऐसे लोगों से भी माता लक्ष्मी नाराज रहती हैं.