प्रेमानंद महाराज से मिलने राधा केली कुंज पहुंचीं हेमा मालिनी...मिली एक सलाह, देखें वीडियो

Credit: Instagram

वृंदावन में रहने वाले राधावल्लभ सम्प्रदाय के संत प्रेमानंद महाराज के आशीष वचन सुनने बड़े-बड़े लोग भी आते हैं.

वृंदावन के संत

Credit: Instagram

विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, द ग्रेट खली जैसे कई दिग्गज महाराज के दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

दिग्गज लोग पहुंचते हैं

Credit: Instagram

हाल ही में मथुरा से सांसद हेमामालिनी भी महाराज के दर्शन के लिए उनके वृंदावन वाले आश्रम राधा केली कुंज पहुंचीं. हेमामालिनी मथुरा से बीजेपी के टिकट पर तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं.

Credit: Instagram

हेमामालिनी जब प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचीं तो महाराज ने उनसे कहा, 'आप प्रभु के आश्रित हैं और ह्रदय से श्रीकृष्ण पर भक्ति भी रखती हैं.'

Credit: Instagram

'आप तिलक भी लगाई हुई हैं तो आपका संतों का सान्निध्य रहता ही है. भगवत चरणों का आश्रय भी है.'

Credit: Instagram

'तो जिसे हरी चरणों का आश्रय प्राप्त है, वो लौकिक विजय क्या, परलौकिक विजय भी प्राप्त कर सकता है. जो भगवान के आश्रित होते हैं, संसार तो उनके चरण चूमता है.'

Credit: Instagram

'वैसे तो आप 10 वर्ष विजय रही ही हैं. आप आगे बढ़िए और हमारे समाज में थोड़ी प्रियता और बढ़ाइए. जहां कहीं ऐसा हो तो सभाओं में सुरक्षापूर्वक जाइए, जहां हमारे जनसाधारण आपको अपना मानें.'

Credit: Instagram

इस पर हेमामालिनी ने कहा, 'हमारे घर पर सभी आते हैं और मैं भी जाती हूं. जहां-जहां बुलाते हैं, वहां भी जाती हूं बस कभी समय नहीं मिलता तो ही नहीं जाती.'

Credit: Instagram

फिर महाराज ने बोला, 'समय तो देना होगा, तभी विजय मिलती है. क्षेत्र के मुखिया को समय देना चाहिए. अगर आप 10-10 मिनट करके भी समय देंगी तो मुझे लगता है और अच्छी लोकप्रियता बटोर लेंगी.'

Credit: Instagram

'मुझे लगता है कि आप ये न कहें कि मेरे पास समय नहीं है. थोड़ा समय निकालिएगा. भगवत आराधना कीजिए और समाज की सेवा में रहिए.'

Credit: Instagram