माघ महीने के कृष्ण पक्ष में आने वाली अमावस्या को माघ अमावस्या या मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है.
Pic Credit: Getty Imagesइस दिन मौन रहकर पवित्र नदी में स्नान करना शुभ माना जाता है और दान-पुण्य का भी विशेष महत्व है.
Pic Credit: Getty Imagesइस साल मौनी अमावस्या 21 जनवरी 2023 यानी आज मनाई जा रही है. मौनी अमावस्या को शनैश्चरी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है.
Pic Credit: Getty Imagesवहीं, मौनी अमावस्या पर बक्सर के राम रेखा घाट पर गंगा नदी पर श्रद्धालुओं ने आज आस्था की डुबकी लगाई है.
Pic Credit: Getty Imagesइस दिन गंगा घाट पर हजारों की संख्या में लोग गंगा के तट पर डुबकी लगाने जाते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesमौनी अमावस्या 21 जनवरी यानी आज सुबह 6 बजकर 17 मिनट पर शुरू हो चुकी है और इसका समापन 22 जनवरी यानी कल रात 02 बजकर 22 मिनट पर होगा.
Pic Credit: Getty Imagesइस दिन सुबह उठकर घर की साफ सफाई करनी चाहिए. फिर पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए.
Pic Credit: Getty Imagesइस दिन लाल फूल मिलाकर सूर्य को जल अर्ध्य दें और श्रीहरि का ध्यान करते हुए मौन रहने का संकल्प भी लें.
Pic Credit: Getty Imagesइस दिन शनि देव पर तेल चढ़ाएं. इसके साथ ही काला तिल, काली उड़द, काला कपड़ा का दान भी दें.
Pic Credit: Getty Imagesसाथ ही शिवलिंग पर काला तिल, दूध और जल चढ़ाने से घर में शांति रहती है.
Pic Credit: Getty Images