माघ कृष्ण अमावस्या को माघ अमावस्या या मौनी अमावस्या कहते हैं. इस दिन मौन रहकर दान और स्नान करने का विशेष महत्व बताया गया है.
Credit: Getty Images
मौनी अमावस्या आज (9 फरवरी) है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा. शास्त्रों के अनुसार, मौनी अमावस्या पर कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए.
मौनी अमावस्या पर श्मशान घाट या कब्रिस्तान में या उसके आस-पास न जाएं. कहते हैं कि अमावस्या की रात नकारात्मक ऊर्जा का संचार ज्यादा होता है.
Credit: Getty Images
मौनी अमावस्या के दिन लहुसन-प्याज, शराब या मांस का सेवन न करें. इस दिन सात्विक भोजन करें. ज्यादा से ज्यादा समय तक मौन रहकर ध्यान करें.
मौनी अमावस्या को सूर्य को अर्घ्य देना न भूलें. इस दिन मौन धारण करें.
मौनी अमावस्या के दिन घर में शांति का माहौल होना चाहिए. कहते हैं कि इस दिन जिस घर में कलह होता है, वहां पितरों की कृपा नहीं होती है.
Credit: Getty Images
अमावस्या की तिथि पितरों को समर्पित है. इसलिए दिन तर्पण, दान-धर्म के कार्य करें. इस दिन शुभ व मांगलिक कार्यों से बचना चाहिए.
मौनी अमावस्या पर तांबे के कलश से सूर्य को जल अर्पित करें. जल में फूल, रोली, अक्षत, गुड़ जरूर डालें. फिर 'ॐ आद्य-भूताय विद्महे सर्व-सेव्याय धीमहि' मंत्र का जाप करें.