माघ माह में आने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या कहते हैं. इस साल मौनी अमावस्या 9 फरवरी को है. कहते हैं कि इस दिन पितृ हमें आशीर्वाद देने धरती पर आते हैं.
इसलिए यह घड़ी बहुत ही शुभ मानी जाती है. इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से सारे संकट मिट जाते हैं. धनधान्य की प्राप्ति होती है. सुख-संपन्नता बढ़ती है.
1. मौनी अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान करें. मौन रहकर पूजा-उपासना करें. इसके बाद सामर्थ्य के अनुसार लोगों को दान-दक्षिणा दें.
2. मौनी अमावस्या के दिन गरीबों या जरूरतमंदों को गुड़, तिल, घी, खाने का सामान, गर्म कपड़े या धन का दान जरूर करना चाहिए.
3. मौनी अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें. शाम के समय इसके पास एक दीपक जलाएं और 108 बार तुलसी की परिक्रमा भी करें.
4. कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए मौनी अमावस्या पर स्नान ध्यान करने के बाद चांदी से बने नाग-नागिन की पूजा करें. फिर इन्हें बहते हुए जल में प्रवाहित करें.
5. इस दिन पितरों को याद करते हुए सूर्य देव को जल अर्पित करें. अर्घ्य देते समय जल में काले तिल और लाल फूल जरूर मिला लें.
मौनी अमावस्या पर ये चमत्कारी उपाय करने वालों पर हमेशा पितरों की कृपा बनी रहती है. ऐसे लोगों के घर में हमेशा धन का अंबार लगा रहता है.