मौनी अमावस्या पर 79 साल बाद शुभ योग, इन 6 राशि वालों की बढ़ेगी आमदनी

माघ माह की मौनी अमावस्या 9 फरवरी को आने वाली है. इस बार मौनी अमावस्या पर सालों बाद एक बड़ा ही शुभ संयोग बनने जा रहा है.

ज्योतिष गणना के अनुसार, इस बार मौनी अमावस्या पर सर्वार्थसिद्धि, विनायक, अमृत, हंस और मालव्य योग बनने वाले हैं, जो कि 6 राशियों के लिए शुभ हैं.

मेष- अच्छी नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. व्यापार में मुनाफा बढ़ सकता है. निवेश करने के लिए समय अनुकूल रहेगा. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है.

वृष- अपना काम शुरू करने के लिए समय शुभ है. विदेश में पढ़ने  या बसने का सपना पूरा हो सकता है. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है.

कर्क- वाहन, गहने या प्रॉपर्टी खरीदने के योग हैं. पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों की उन्नति होगी. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.

वृश्चिक- आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. घर-परिवार में सुख-संपन्नता आएगी. पार्टनर का पूर्ण सहयोग मिलेगा.

मकर- नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन-इन्क्रीमेंट हो सकता है. मौनी अमावस्या पर किए गए कार्य सफल होंगे. भवन, वाहन जैसे भौतिक सुख प्राप्त होंगे.

मीन- धन का संकट दूर होगा. आमदनी बढ़ने से सुख और सुविधाएं आएंगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं.