माघ मास की मौनी अमावस्या 9 फरवरी यानी कल है. मौनी अमावस्या को माघ अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है.
मौनी अमावस्या के दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव की उपासना की जाती है. साथ ही अमावस्या के दिन माता लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है.
कहते हैं कि मौनी अमावस्या के दिन माता लक्ष्मी से जुड़े उपाय करना बेहद शुभ माना जाता है.
अमावस्या के दिन माता लक्ष्मी की उपासना करना बेहद शुभ माना जाता है जिससे मां लक्ष्मी सालभर की गरीबी दूर कर देती हैं.
सनातन धर्म में माता लक्ष्मी को सबसे ज्यादा पूजनीय माना जाता है. माता लक्ष्मी को धन की देवी के रूप में जाना जाता है.
लक्ष्मी सूक्तम का पाठ करना बहुत ही शुभ और लाभकारी माना जाता है. और अमावस्या के दिन इस पाठ को करने से जीवन में तरक्की प्राप्त होती है.
दरअसल, लक्ष्मीसूक्तम का जिक्र ऋग्वेद में भी हैं. इसके पाठ करने से जातक की सभी आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाती हैं.
अमावस्या के दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करते समय एक दीपक जलाएं. उसके बाद लक्ष्मीसूक्तम के पाठ के सभी श्र्लोकों का जाप करें.