23 JAN 2025
aajtak.in
इस बार मौनी अमावस्या 29 जनवरी, बुधवार को है. मौनी अमावस्या माघ माह में आती है. इसलिए, इसको माघी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है.
इस बार मौनी अमावस्या पर कई सालों बाद त्रिवेणी योग बनने जा रहा है. दरअसल, अमावस्या के दिन मकर राशि में सूर्य, चंद्रमा और बुध एक साथ त्रिग्रही और त्रिवेणी योग का निर्माण करने जा रहे हैं.
साथ ही, इस गुरु भी वृषभ राशि में विराजमान रहेंगे जिसके कारण इस संयोग का प्रकाश महाकुंभ पर भी पड़ेगा.
मौनी अमावस्या पर बनने जा रहा यह संयोग कुछ राशियों के लिए लाभकारी माना जा रहा है.
मौनी अमावस्या वृषभ वालों के लिए शुभ मानी जा रही है. आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी. इस समय मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा. धन लाभ मिलेगा.
मौनी अमावस्या पर बनने जा रहा है शुभ संयोग बेहद खास है. कर्क वाले किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आय में बढ़ोतरी पाएंगे.
मौनी अमावस्या कन्या वालों के लिए भी शुभ मानी जा रही है. कार्यस्थल में स्थिति में सुधार होगा. सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे. कन्या वालों का धनलाभ का संयोग अच्छा बन रहा है.
मौनी अमावस्या से तुला वालों की जिंदगी में बदलाव होगा. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ प्राप्त होगा. हर स्थिति में मजबूती पाएंगे. लाभ अर्जित करने में सफल रहेंगे.
मौनी अमावस्या पर मकर वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. सहकर्मियों का साथ प्राप्त हो सकता है.