29 जनवरी को मौनी अमावस्या, पितृदोष से मुक्ति के लिए जरूर करें ये एक काम

26 Jan 2025

AaJTak.In

माघ माह की अमावस्या को मौनी अमावस्या का व्रत रखा जाता है, जो इस साल 29 जनवरी दिन बुधवार को पड़ रही है.

Getty Images

ज्योतिषविदों का कहना है कि मौनी अमावस्या के दिन कुछ विशेष राहु-केतु और पितृदोष से जुड़ी समस्या दूर कर सकते हैं.

शिवजी के मंदिर जाएं. शिव जी को एक रुद्राक्ष की माला अर्पित करें. धूप जलाकर शिवजी के मंत्र का उसी माला से 108 बार जाप करें.

राहु-केतु से मुक्ति

Getty Images

इस माला को या तो अपने पास रखें या गले में धारण कर लें. आपके जीवन में राहु-केतु से जुड़ी तमाम बाधाएं दूर हो जाएंगी.

Getty Images

इस दिन किसी पवित्र नदी या सरोवर में स्नान करें. स्नान के दौरान आठ या नौ डुबकी लगाएं. तिल मिले हुए जल से सूर्य देव को अर्घ्य दें. 

पितृ दोष से मुक्ति

Getty Images

भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें. फिर पितरों से सुख-शांति की प्रार्थना करें. किसी निर्धन व्यक्ति को अन्न और वस्त्र का दान करें.

इस दिन दक्षिण दिशा की ओर मुख करके बैठें. "ॐ सर्व पितृ प्रसन्नो भव ॐ" का जप करें. किसी निर्धन व्यक्ति को अन्न और वस्त्र का दान करें

पितृ कृपा का महाउपाय

कहते हैं कि पितरों की कृपा होने से इंसान का जीवन खुशियों से भर जाता है. ऐसे मनुष्यों के जीवन में कभी सुख-संपन्नता की कमी नहीं रहती है.

Getty Images