By: Aajtak.in

मई में सूर्य समेत इन ग्रहों का होगा गोचर, ये राशियां होंगी लकी 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के नजरिए से मई का महीना बेहद खास रहने वाला है. क्योंकि इस माह में कई बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. 

मई के शुरू में ही शुक्र, मंगल, सूर्य अपनी चाल बदलेंगे. साथ ही मंगल मेष राशि में उदित होंगे.

वहीं, इस माह की शुरुआत में ही चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है, जिसमें चंद्रमा और केतु की युति होगी. 

आइए जानते हैं कि मई में होने जा रहे इन ग्रहों के गोचर से किन राशियों को लाभ होगा. 

इस माह मिथुन राशि वालों को मेहनत का अच्छा परिणाम प्राप्त होगा. पैतृक संपत्ति से लाभ होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. प्रॉपर्टी के मामलों में फायदा होगा. 

मिथुन

मई के माह में सिंह राशि वालों को नौकरी से लाभ हो सकता है. करियर के मामले में ये माह अच्छा रहेगा. परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. 

सिंह

इस माह वृश्चिक राशि वालों को मनपसंद नौकरी प्राप्त हो सकती है. हर क्षेत्र में जीत हासिल हो सकती है. ये समय तरक्की देने वाला हो सकता है.

वृश्चिक

पुरानी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी. बिजनेस से जुड़े लोगों को अपार धन प्राप्त होगा. आर्थिक स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत होगी. 

मकर

नए लोगों से संपर्क बढ़ेगा, जिससे लाभ होगा. आय में वृद्धि होगी. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा. कोई खुशखबरी मिल सकती है. 

मीन