29 जुलाई को वक्री गुरु मीन राशि में प्रवेश करेगा और 24 नवंबर को इसी राशि में मार्गी हो जाएगा.
गुरु की ये उल्टी चाल कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगी वहीं कुछ जातकों को थोड़ी सावधानी बरतनी होगी.
कार्यस्थल पर काम के अत्याधिक दबाव से असंतुष्टि महसूस हो सकती है, बड़ा निवेश करने से बचें, धन हानि हो सकती है.
मेषकार्य में कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है, पदोन्नति और अन्य लाभ मिलने की संभावना थोड़ी कम है.
वृषभसहकर्मियों के साथ कुछ समस्याएं आ सकती हैं, नौकरी बदलने का प्रयास कर सकते हैं. कोई नया काम फिलहाल शुरू ना करें.
मिथुननौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे, पदोन्नति की संभावना है, व्यवसाय में लाभ होगा, आर्थिक रूप से धन का प्रवाह अच्छा रहेगा.
कर्कव्यवसाय से जुड़ा कोई भी बड़ा निर्णय ना लें, पैतृक संपत्ति से लाभ की संभावना है, जीवनसाथी से विवाद हो सकता है.
सिंहशेयर बाजार या पैतृक संपत्ति से लाभ प्राप्त होने की संभावना है, कुछ पारिवारिक समस्याएं आ सकती हैं, स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें.
कन्याकरियर के लिहाज से कठिन समय रहेगा, व्यवसाय में हानि की संभावना है, जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद हो सकता है.
तुलाआर्थिक रूप से धन का प्रवाह बेहतर रहेगा, आपके खर्चे पूरे होंगे, भविष्य की योजना बनाते हुए कोई नया निवेश भी कर सकते हैं.
वृश्चिकनौकरी में काम को लेकर तनाव महसूस हो सकता है, व्यवसाय में नुकसान उठाना पड़ सकता है, सेहत को लेकर सावधान रहें.
धनुनौकरी में किसी नए स्थान पर स्थानांतरण संभव है, धन की बचत करना मुश्किल होगा, जीवनसाथी के साथ संबंध में कुछ समस्याएं आ सकती हैं.
मकरबेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद आपको सकारात्मक फल की प्राप्ति नहीं होगी. आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं.
कुंभनौकरी में अचानक बदलाव का सामना करना पड़ सकता है, वरिष्ठों के साथ वाद-विवाद होने की भी आशंका है. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी.
मीन