नया साल 2024 मेष राशि वालों के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. खासतौर पर नया कारोबार शुरू किया जा सकता है.
नौकरी के मामले में भी साल अच्छा बीतेगा. हालांकि, ट्रांस्फर के योग भी बन सकते हैं. अपना काम मेहनत के साथ करते रहें.
वहीं अगर आप विदेश जाने की चाह में है तो इस साल आप तैयारी शुरू कर सकते हैं. आपको इस कार्य में सफलता मिल सकती है.
पारिवारिक नजरिए से मेष राशि वालों के लिए यह साल अनुकूल रहेगा. सुख और शांति का माहौल रहेगा.
द्वादश भाव में स्थिति राहु की द्दष्टि चतुर्थ भाव में होने की वजह से दिक्कतें आ सकती हैं, लेकिन राशि में स्थित इस स्थिति को अनुकूल बना देंगे.
संतान के नजरिए से साल की शुरुआत अच्छी रहेगी. अगर आपकी संतान विवाह योग्य है तो विवाह संस्कार का भी योग बन सकता है.
मेष राशि वालों की सेहत नए साल में ठीक रहेगी. शुरुआत से ही राशि में स्थिति गुरु के प्रभाव से स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा.
मन में हमेशा अच्छे विचार आएंगे, जिससे आप मानसिक रूप से संतुष्ट होंगे. हालांकि, अचानक लगने वाली बीमारियों और संक्रमण से सावधान जरूर रहें.
आर्थिक नजरिए से साल की शुरुआत उत्तम रहेगी. हालांकि, अगर कहीं निवेश कर रहे हैं तो अनुभवी लोगों से सलाह जरूर लें.