इस बार मोहिनी एकादशी 01 मई को मनाई जाएगी. माता जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान निकले हुए अमृत को दैत्यों से बचाने के लिए भगवान श्रीहरि विष्णु ने मोहिनी रूप धारण किया था.
आइए जानते हैं कि मेहिनी एकादशी के दिन बातों से सावधान रहना चाहिए.
मोहिनी एकादशी के दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान विष्णु नाराज हो जाते हैं.
एकादशी के दिन पति और पत्नी को आपस में नहीं लड़ना चाहिए. इस दिन किसी से भी झूठ नहीं बोलना चाहिए.
इस दिन मांस और मदिरा का सेवन भी नहीं करना चाहिए. साथ ही इस दिन प्याज और लहसून का सेवन भी नहीं करनी चाहिए.
मोहिनी एकादशी के दिन गंदे या बिना धुले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. साथ ही काले रंग के कपड़ें भी नहीं कपनने चाहिए.
मोहिनी एकादशी के दिन गलत भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. कोशिश करें कि भगवान विष्णु की पूजा करें.
इस दिन अपने आचार और व्यवहार से संयम और सात्विक आचरण का पालन करना चाहिए.
संभव हो तो इस दिन गंगा स्नान जरूर करें. क्योंकि गंगा स्नान करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.