इस बार मोक्षदा एकादशी 22 दिसंबर यानी आज है. यह साल की आखिरी एकादशी है.
मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के श्री कृष्ण अवतार की उपासना की जाती है और जो भी इस दिन श्री कृष्ण की पूजा करता है उसकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं.
मोक्षदा एकादशी का अर्थ है मोह का नाश करने वाला. माना जाता है कि भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था. इसलिए इसे गीता जयंती के नाम से भी जाना जाता है.
ज्योतिषियों की मानें तो मोक्षदा एकादशी की रात कुछ खास उपाय करने चाहिए जिससे मां लक्ष्मी और श्रीहरि दोनों की कृपा प्राप्त होगी.
मोक्षदा एकादशी की रात तिजोरी में सुपारी, लघु नारियल और तुलसी की मंजरी लाल कपड़े में बांधकर रख दें.
इस एक उपाय को करने से घर में धन दौलत की बरसात होगी. साथ ही आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.
वहीं मोक्षदा एकादशी की रात तुलसी में घी की दीपक जलाएं और फिर उनकी परिक्रमा जरूर करें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
इसके अलावा एकादशी की रात श्रीहरि को पीली खीर का भोग जरूर लगाएं और उनकी आरती करें.