05 जनवरी 2023 By: Sumit Kumar

तलवे पर ये 2 निशान दिलाते हैं दौलत-शोहरत

तलवे और हथेलियां सीधे तौर पर धन और ताकत से संबंध रखते हैं. तलवों से व्यक्ति की यात्राओं के बारे में पता लगाया जा सकता है.

लंबे तलवों को मूर्खता की निशानी माना जाता है. हालांकि, लंबे तलवे वाले आलसी होने के बावजूद जीवन में सफलता प्राप्त कर लेते हैं.

क्या कहता है तलवों
का आकार?

बहुत ज्यादा छोटे तलवे व्यक्ति को मानसिक चिंता में डाल देते हैं. ऐसे लोगों को जीवन में कठोर संघर्ष के बाद ही तरक्की मिलती है.

पैर का अंगूठा अगर बगल वाली अंगुली से छोटा हो तो ऐसे लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोगों को जीवन में बहुत ऐशोआराम मिलता है.

अंगूठा और अंगुलियां

अगर पैर का अंगूठा ज्यादा बड़ा हो तो ये बीमारी का संकेत है. पैर की अंगुलियां टेढ़ी-मेढ़ी हों तो दो विवाह का योग बनता है.

तलवे का रंग हल्का गुलाबी, साफ हो तो व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है. तलवे में गुलाबीपन अत्यंत समृद्ध, सम्पन्न होने की जानकारी देता है.

तलवे का रंग

तलवे में रेखाओं का जाल हो तो व्यक्ति को आजीविका के लिए बहुत भटकना पड़ता है. इन्हें बहुत प्रयास के बाद ही रुपया-पैसा मिलता है.

तलवों में शंख या कमल का होना अत्यंत दुर्लभ है और यह महापुरुषों के पैरों में ही पाया जाता है. ऐसे लोग जीवन में बड़ी सफलता हासिल करते हैं.

तलवे पर ये दो निशान बेहद शुभ