आपने तो इस तरह नहीं लगाया मनी प्लांट?

By: Pooja Saha 29th September 2021

वास्तु में सुख-समृद्धि के लिए पेड़-पौधों का खास महत्व माना गया है.

मनी प्लांट को धन का प्रतीक माना जाता है. घर में सही तरीके से मनी प्लांट लगाने से पैसों का आगमन बना रहता है. 

पर वहीं मनी प्लांट का गलत तरीके से लगाना धन के अभाव की वजह भी बनता है.

मनी प्लांट को पूर्व-पश्चिम दिशा में लगाने से धनहानि होती है. 

मनी प्लांट को हमेशा घर के दक्षिण-पूर्वी कोने में रखना चाहिए. ये दिशा समृद्धि को आकर्षित करती है.

सूखे मनी प्लांट का असर आर्थिक स्थिति पर पड़ता है. इन्हें समय-समय पर पानी देते रहना चाहिए. 

मनी प्लांट के पत्ते फर्श को नहीं छूने चाहिए. इनकी पत्तियां काटते समय ध्यान रखें कि ये काम आप खुद ही करें.

किसी दूसरे से ऐसा करवाने से आपका धन उस व्यक्ति के पास जाने लगता है.

मनी प्लांट को लाल रंग की सतह और चीजों से दूर रखें. माना जाता है कि लाल रंग की वस्तुओं के पास मनी प्लांट रखने से घर में धन का अभाव हो जाता है. 

मनी प्लांट खरीदते समय ध्यान रखें कि इसके पत्ते दिल के आकार के ही हों. ऐसे मनी प्लांट धन, समृद्धि को आकर्षित करते हैं.

मनी प्लांट का रंग जितना हरा होगा,  आर्थिक स्थिति उतनी बेहतर होगी.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...