हथेली के ये निशान बनाते हैं अमीर

25 May, 2022

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथ के कुछ चिह्न और रेखाएं बताती हैं कि भविष्य में कोई कितना अमीर बन सकता है.

हृदय रेखा आर्थिक स्थिति के बारे में काफी कुछ बताती है. 

हथेली पर V का निशान

इस रेखा पर बना V का निशान बेशुमार धन-दौलत और कामयाबी का संकेत देता है. 

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के हाथ पर यह निशान होता है वो जीवन में बहुत पैसा कमाते हैं.

दिल, भाग्य और मस्तिष्क की रेखाएं हथेली पर जब आपस में मिलती हैं तो 'H' बनता है. 

तीन लकीरों वाला 'H'

माना जाता है कि जिनकी हथेली पर 'H' बनता है, 40 की उम्र के बाद उनके जीवन में कई अच्छे बदलाव आते हैं. 

रुपए-पैसे और करियर में वो तरक्की करते हैं. हालांकि 40 साल से पहले उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है.

पॉमिस्ट्री के अनुसार, अगर उंगलियों के ठीक नीचे खड़ी रेखाएं हों तो ऐसे लोग धन के मामले में बहुत लकी होते हैं. 

ये रेखाएं जितनी साफ और गहरी होंगी, आर्थिक मोर्चे पर इंसान का भाग्य भी उतना ही प्रबल होगा. 

बैंक-बैलेंस मेंटेन रखने और पैसा जमा करने में भी ये लोग बड़े माहिर होते हैं.

अंगूठे के नीचे से होकर रिंग फिंगर तक पहुंचने वाली रेखा राजयोग का संकेत देती है.

ऐसे लोग बेहद ईमानदार और अमीर होते हैं. पैसा कमाने के लिए ये लोग कभी भी गलत रास्ता नहीं चुनते हैं.

धर्म की खबरें पढ़ें

यहां...