इंसान को बर्बाद कर देते हैं घर में लगे ये 5 पेड़

Sumit Kumar 03 Dec 2022

पेड़-पौधे घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर के आंगन में कुछ खास किस्म के पेड़ होना अशुभ होता है.

आइए आज आपको 5 ऐसे पेड़ों के बारे में बताते हैं, जिनके घर के सामने होने से दरिद्रता बढ़ती है.

पीपल का पेड़- अगर घर के आंगन में पीपल का पेड़ बहुत अशुभ होता है. इससे घर के लोगों को आर्थिक समस्याएं घेरने लगती हैं.

इमली का पेड़- हमें इमली का पेड़ भी घर के आंगन में लगाने से बचना चाहिए. यह पेड़ नकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस इंसान के घर के आंगन में इमली का पेड़ होता है, उसकी आर्थिक स्थिति हमेशा डामाडोल रहती है.

खजूर का पेड़- खजूर के पेड़ को घर के आंगन में नहीं लगाना चाहिए. इस पेड़ से नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है.

बेर का पेड़- बेर के पेड़ में कांटे होने के कारण इसे घर के आंगन में अशुभ माना जाता है. इससे घर की सुख-शांति भंग हो सकती है.

मदार का पेड़- जिन पेड़ों से सफेद पदार्थ निकलता है, उन्हें कभी आंगन में नहीं लगाना चाहिए. इससे बहुत अशुभ परिणाम मिलते हैं.