By: Sumit Kumar

होलिका दहन पर ये एक गलती कर सकती है कंगाल

Photo: Getty Images


होली का त्योहार आने वाला है. इस साल होलिका दहन 7 मार्च को है और 8 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी.

Photo: Getty Images


ज्योतिषविदों कहते हैं कि होलिका दहन के दिन कुछ गलतियां बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. ये गलतियां धनवान को भी कंगाल कर सकती हैं.


होलिका दहन पर कभी किसी से रुपया-पैसा उधार नहीं लेना चाहिए. इस दिन धन का लेन-देन करने से हमेशा कंगाली घेरे रहती है.

उधार पैसा

Photo: Getty Images


जिन लोगों का केवल एक पुत्र है, वे होलिका दहन की अग्नि प्रज्वलित न करें. हालांकि जिनका एक पुत्र और एक पुत्री है, वो यह कर सकते हैं.

ये लोग न करें होलिका दहन

Photo: Getty Images


होलिका दहन के दिन सफेद चीजों को खाने से परहेज करें. दरअसल होलिका दहन फाल्गुन मास की पूर्णिमा को किया जाता है.

सफेद चीजों से परहेज


इस दिन सफेद चीजें नकारात्मक शक्तियों को जल्दी आकर्षित करती हैं. इसलिए सफेद मिठाई, खीर, दूध, दही या बताशा आदि से परहेज करें.


होलिका दहन में पेड़ों की झाड़ या सूखी लकड़ियां जलाई जाती हैं. इसमें कभी भी आम, वट और पीपल की लकड़ी नहीं जलानी चाहिए.

ये लकड़ियां न जलाएं


इस दिन भूलकर भी अपनी माता का अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपको अशुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.

माता का अपमान

Photo: Getty Images