फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. भगवान शिव को समर्पित यह त्योहार इस साल 18 फरवरी को मनाया जाएगा.
भगवान शिव को कुछ खास चीजें बहुत प्रिय होती हैं. अगर ये चीजें महाशिवरात्रि पर घर ले आएं तो निश्चित ही हर समस्या का निवारण हो सकता है.
नंदी बैल शिवजी के वाहन हैं. अगर आपके पास पैसा नहीं टिकत तो उसे महाशिवरात्रि के दिन चांदी के नंदी बनवाकर घर में रख लेने चाहिए.
पूजा के बाद चांदी का नंदी अपने घर की तिजोरी या धन के स्थान पर रख दीजिए. आपकी आर्थिक स्थिति स्वयं संवरने लगेगी.
एक मुखी रूद्राक्ष को मंत्रोच्चार के बाद धारण करने से बड़े-बड़े संकट टल जाते हैं. इसे तिजोरी में रखने से कभी धन की कमी नहीं होती है.
महाशिवरात्रि के दिन रत्नों से निर्मित शिवलिंग को घर ले आना चाहिए. इसे घर में रखने से आपकी ग्रहों से संबंधित परेशानियां दूर हो जाएंगी.
पारद शिवलिंग को घर में रखने से पितृ दोष, कालसर्प दोष और वास्तु दोष दूर होता है. इसे घर लाने का सबसे अच्छा दिन महाशिवरात्रि ही है.
जिन घरों में अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं, वहां सुख-शांति के लिए ताम्बे का कलश रखना उत्तम होता है.
महामृत्युंजय यंत्र की नियमित पूजा से रोग, तंगी या परेशानियां दस्तक नहीं देती हैं. महाशिवरात्रि पर आप इसे भी घर लेकर आ सकते हैं.