कम मिलती है सैलरी? ये पांच वास्तु टिप्स बदल देंगे आपकी किस्मत
नौकरी में नहीं बढ़ रहे पैसे तो शुक्रवार के दिन पीपल के नीचे रख दें मिठाई और पानी, फिर करें परिक्रमा
पीपल के कुछ पौधे लगाना भी रहेगा काफी शुभ, बढ़ जाएगी आपकी सैलरी, दुख होंगे खत्म
कर्ज है तो शुक्रवार को नीम की टहनी को पहले धोएं, फिर शीशे के बर्तन में नमक मिले पानी में रख दें
संपत्ति बढ़ाने के लिए शुक्रवार को बालिकाओं को सफेद मिठाई का दान करना भी बेहतर
कारोबार में धन चाहते हैं शुक्रवार को गुलाबी फूल पर बैठी मां लक्ष्मी का चित्र स्थापित करें
मां लक्ष्मी के चित्र स्थापना के बाद इनपर गुलाब का इत्र चढ़ाएं, फिर उसी इत्र को लगाकर काम पर जाएं
रुका हुआ धन वापस चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन गरीबों में मिठाई और कपड़े बांटे
हिंदू मान्यताओं से जुड़े ये सभी उपाय कहे जाते हैं असरदार, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
ये भी देखें
अगर कोई मेहनत की कमाई हड़प ले तो क्या करें? प्रेमानंद ने दिया बड़ा सुंदर जवाब
पत्नी शिप्रा के बगल में बैठकर कथावचक इंद्रेश ने गाया भजन... साथ दिखीं जया किशोरी, VIDEO
कथावाचक दोस्त की शादी में एक साथ दिखे धीरेंद्र शास्त्री, देवी चित्रलेखा, कुमार विश्वास, PHOTOS
दान करने से पहले जरूर सुन लें प्रेमानंद महाराज की ये सलाह