By: Sumit Kumar

1 फरवरी को घर में जरूर ले आएं ये 6 शुभ चीजें

1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश होगा. हर इंसान चाहता है कि नए वित्त वर्ष में उसकी आय बढ़े और रुपयों की बचत हो.

लेकिन खर्चों के चलते बचत करना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में कुछ लकी चीजों को घर में रखने की सलाह दी गई है.

इन शुभ चीजों को घर में रखने से इंसान के खर्च और बचत में अच्छा संतुलन बना रहता है और आर्थिक तंगी पैर नहीं पसारती है.

घर में धातु का हाथी रखने से इंसान को गुडलक मिलता है. सीधी सूंड वाले हाथी को सौभाग्य का अग्रदूत माना जाता है.

धातु का हाथी

घर में घोड़े की नाल रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं पड़ता है. कहते हैं कि इसे धन के स्थान पर रखने से कंगाली दूर हो जाती है.

घोड़े की नाल

घर में कछुआ रखने के बड़े लाभ बताए गए हैं. ऐसा कहते हैं कि जिस घर में धातु का कछुआ होता है, वहां कभी धन की कमी नहीं होती है.

धातु का कछुआ

कई जगहों पर पिग को लॉटरी या सेविंग्स सिम्बल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इसे एक गुडलक साइन के रूप में देखा जाता है.

पिग सिम्बल

कुछ लोग तनाव मुक्त रहने के लिए घर में खुशबूदार अगरबत्ती जलाते हैं. अगरबत्ती की सुगंध से नकारात्मकता दूर की जा सकती है.

खुशबूदार अगरबत्ती

इस्लाम और यहूदी के इतिहास व संस्कृति में 'हमसा' को एक महत्वपूर्ण प्रतीक समझा जाता है. हमसा का हाथ लोगों को बुरी नजर से बचाता है.

हमसा हैंड