By: Aajtak.com
घर ले आएं बस ये 5 चीजें, चुंबक की तरह खिंचकर आएगा पैसा
अगर घर में रहती है धन की कमी तो घर में हमेशा रखें लघु नारियल
लघु नारियल को रखने से न सिर्फ आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलती है, अन्न भंडार भी भरा रहता है
वास्तु के अनुसार घर में किसी भी धातु का कछुआ रखना भी शुभ माना जाता है
कछुए को विष्णु जी का अवतार कहा जाता है, धातु के रूप में इसे रखने से लाभ मिलता है
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पिरामिड रखने से आर्थिक संपन्नता बढ़ती है
जिस घर में क्रिस्टल का पीरामिड होता है, उसके सदस्यों की आय में तेजी से वृद्धि होती है
शास्त्रों में गोमती चक्र को शुभ बताया गया है. ये चक्र घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है
वहीं गोमती चक्र से घर की सुख, शांति और आर्थिक संपन्नता को किसी की बुरी नजर नहीं लगती
अगर घर में रुपये-पैसे की तंगी रहती है और घर के मंदिर में कमलगट्टे की माला लाकर रख लीजिए
ये भी देखें
होली पर लाल रंग का दिखेगा चंद्रमा, जानें क्या भारत में दिखने वाला है 'ब्लड मून'
होली पर सुबह लगेगा चंद्र ग्रहण, तो क्या होलिका दहन की रात लग जाएगा सूतक काल?
हाथ में पैसा नहीं टिकने देंगी ये 3 बुरी आदतें, हमेशा जेब रहेगी खाली
रंगभरी एकादशी की रात करें ये खास उपाय, श्रीहरि भर देंगे खाली तिजोरी