साल का आखिरी महीना इन 6 राशियों के लिए लकी, बनेगा महाधन योग

28 NOV 2023

साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने वाला है. दिसंबर में ग्रह-नक्षत्रों की चाल कुछ राशियों के लिए शुभ मानी जा रही है.

ज्योतिषविदों का कहना है कि दिसंबर में छह राशियों को करियर, कारोबार में तरक्की मिलेगी. इन राशियों में धन प्राप्ति के योग भी बनेंगे.

मेष- इस महीने करियर में कुछ अच्छे बदलाव होंगे. धन लाभ के उत्तम योग हैं. सुखद यात्रा के योग बनते दिख रहे हैं. आपका शुभ रंग सफेद और लकी नंबर 8 है.

कर्क- दिसंबर में कर्क राशि में भी धन लाभ के योग हैं. नौकरी में सुधार होगा. कोई शुभ सूचना मिलेगी. आपका शुभ रंग लाल और लकी नंबर 7 है.

सिंह- दिसंबर में सिंह राशि वालों के रुके हुए काम पूरे होंगे. करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे. आय बढ़ेगी. शुभ रंग केसरिया और शुभ अंक 8 है.

वृश्चिक- साल के आखिरी महीने में वृश्चिक राशि में धन लाभ के योग बनेंगे. अपनी योजनाओं को गोपनीय रखें. सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. शुभ रंग पीला और लकी नंबर 7 है.

मकर- करियर में लाभ के योग हैं. पारिवारिक समस्या हल होगी. आकस्मिक धन लाभ के योग हैं. कर्ज-खर्च की समस्या दूर होगी. आपका शुभ रंग नीला और लकी नंबर 75 है.

मीन- करियर में सुधार और आमदनी बढ़ने के योग हैं. विवाह तय हो सकता है. छोटी व सुखद यात्रा हो सकती है. आपका शुभ रंग नारंगी  और लकी नंबर 4 है.