फरवरी माह कल से शुरू, सिंह राशि वालों को हो सकती है धन हानि

साल का दूसरा महीना फरवरी कल से शुरू हो रहा है. आइए जानते हैं कि फरवरी माह सिंह राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा.

पारिवारिक जीवन में भी उतार-चढ़ाव रहेगा. धन को लेकर भी उतार-चढ़ाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. विदेश जाने का सपना सच हो सकता है.

सामान्य

करियर के लिहाज से यह महीना शुरुआत में कुछ चुनौतियां लेकर आएगा. नौकरी में बदलाव के प्रबल योग हैं. मानसिक शांति भंग हो सकती है. सोच समझकर ही बड़े निर्णय लें.

कार्यक्षेत्र

व्यापार जगत के लोगों के लिए महीना अच्छा रहने वाला है. व्यापार में उन्नति होगी. कम लागत में ज्यादा मुनाफे का लाभ उठाएंगे. यात्राओं से लाभ प्राप्त होगा.

खर्चों में तेजी आएगी. महीने की शुरुआत में बेतहाशा खर्चे बढ़ेंगे. बजट बिगड़ सकता है. सुख-सुविधाओं पर होने वाले धन खर्च को नियंत्रण करने का प्रयास करें.

आर्थिक

महीने के उत्तरार्ध में स्थिति बेहतर होने लगेगी. आत्मविश्वास बढ़ने से नौकरी में बेहतरीन लाभ होंगे. बैंक-बैंलेस धीरे-धीरे संवरने लगेगा.

शारीरिक समस्याएं आपकी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. मानसिक तनाव भी हो सकता है. स्वास्थ्य को लेकर सजग रहेंगे तो चिंता धीरे-धीरे समाप्त होती चली जाएगी.

स्वास्थ्य

लाइफ पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होगा. एक-दूसरे को करीब महसूस करेंगे. पार्टनर के सहयोग से किसी फंसे हुए कार्य को पूरा करने में सफल होंगे.

लव लाइफ

बृहस्पतिवार के दिन गीले चावल बना कर सरस्वती माता का भोग लगाएं. इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करें और बांटें. घर से बाहर कुत्तों को कुछ न कुछ खाने के लिए जरूर दें.

उपाय