दिसंबर की ये 5 तारीखें बेहद अशुभ, घर में भूलकर भी न करें 4 काम

2 Dec 2024

AajTak.In

साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर में पंचक लगने वाला है. शास्त्रों में पंचक काल को अशुभ और हानिकारक नक्षत्रों का योग माना गया है.

हिंदू पंचांग के अनुसार, 7 दिसंबर 2024 दिन शनिवार से लेकर 11 दिसंबर 2024 दिन बुधवार तक पंचक काल रहेगा.

Getty Images

चूंकि पंचक शनिवार से शुरू हो रहा है, इसलिए इसे मृत्यु पंचक कहेंगे. यह पंचक मृत्यु के समान कष्ट देता है, यही कारण है कि इसे मृत्यु पंचक कहते हैं.

Getty Images

कहते हैं कि मृत्यु पंचक में बुरी शक्तियों का प्रभाव बढ़ जाता है, जिसके कारण व्यक्ति मानसिक, शारीरिक और आर्थिक कष्टों का सामना करता है.

Getty Images

अगर किसी की मृत्यु पंचक में मृत्यु हो जाए तो शव के साथ कुश या आटे की पांच पुतलियों का भी अंतिम संस्कर करना जरूरी होता है.

ज्योतिषविद कहते है कि मृत्यु पंचक की अवधि में कोई भी जोखिम कार्य नहीं करना चाहिए. इससे मुसीबत में पड़ने की संभावना अधिक रहती है.

Getty Images

इस अशुभ काल की चपेट में आने से दुर्घटना, चोट, वाद-विवाद या लड़ाई-झगड़ा आदि होने का खतरा बढ़ जाता है.

Getty Images

कहते हैं कि मृत्यु पंचक के दौरान छत डलवाना, दक्षिण दिशा में यात्रा करना, लोहा या लकड़ी इकट्ठा करना वर्जित होता है.

Getty Images