मुकेश अंबानी का बंगला एंटीलिया वास्तु के हिसाब से भी नंबर-1, जानें क्या है खासियत

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी का प्री वेंडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में धूमधाम से मनाया गया. फंक्शन से पहले अनंत जामनगर स्थित मां दुर्गा के मंदिर में पहुंचे थे.

इस दौरान अनंत ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि उनके परिवार की सनातन के प्रति आस्था कितनी गहरी है. इसकी झलक उनके बंगले एंटीलिया में भी दिखाई देती है.

ज्योतिषविदों की मानें तो मुकेश अंबानी के बंगले की हर दीवार, हर कोने और साजोसज्जा में वास्तु शास्त्र का विशेष ख्याल रखा गया है.

मुकेश अंबानी के घर का विशाल मुख्य द्वार पूर्व दिशा की ओर है, जो कि बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिशा से सूर्य की किरणें सबसे पहले आती हैं.

मेन गेट

Credit: Getty Images

मुकेश अंबानी के बंगले में एंट्री करते ही सामने सबसे पहले भगवान गणेश की प्रतिमा दिखाई देती है. घर के सामने गणपति की प्रतिमा को शुभ माना जाता है.

एंट्री पर श्रीगणेश

यहां तक कि घर की सीढ़ियों के साथ में बनी दीवारों पर भी भगवान गणेश के दर्शन होते हैं. घर में भगवान का भव्य मंदिर भी बनाया गया है.

सीढ़ियां

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की शोभा पेड़-पौधे भी बढ़ाते हैं. प्रवेश द्वार से लेकर अंदर कई हिस्सों में आपको पॉजिटिव एनर्जी देने वाले पौधे दिखाई देंगे.

पेड़-पौधे

एंटीलिया की दीवारों पर हल्के रंगों का प्रयोग किया गया है, जो वास्तु शास्त्र के हिसाब से बहुत ही शुभ होता है.

दीवारों का रंग

एंटीलिया में वेंटिलेशन का भी विशेष ख्याल रखा गया है, ताकि घर में सूर्य की पर्याप्त किरणें दाखिल हो सकें. यहां दीवारों पर शीशानुमा बड़ी-बड़ी खिड़कियां हैं.

वेंटिलेशन

मुकेश अंबानी का परिवार एंटीलिया की 26वीं मंजिल पर रहता है, जहां सूर्य का प्रकाश, खुला आसमान और नीला समुद्र दिखाई देता है. ऐसा नजारा बेहद शुभ होता है.

26वीं मंजिल

एंटीलिया साल 2010 में बनकर तैयार हुआ था. उस समय पूरी दुनिया में इसे लेकर खूब चर्चा हुई थी. मुंबई स्थित एंटीलिया की ऊंचाई 27 मंजिल है.

मुकेश अंबानी का घर कुल 4,00,000 स्‍क्‍वायर फीट में बना है.  एंटीलिया की पार्किंग में 168 कारें एकसाथ पार्क की जा सकती हैं.

एंटीलिया में योगा स्टूडियो, करीब तीन स्विमिंग पूल भी हैं. मुकेश अंबानी के इस घर में 9 लिफ्ट लगी हैं. घर में एक स्पा और मंदिर भी है.

रिपोर्ट्स की मानें तो घर का डिजाइन इस प्रकार से बनाया गया है कि यह अधिकतम 8 रिक्टर स्केल भूकंप के झटके को भी झेल सकता है.